scriptरिएल एस्टेट सेक्टर में मिल रहा है सबसे कम वेतन | Real estate sector gives minimum salary to employees and workers | Patrika News

रिएल एस्टेट सेक्टर में मिल रहा है सबसे कम वेतन

Published: Jul 22, 2017 04:04:00 pm

औसत सकल वेतन प्रतिघंटा केवल 211.7 रु. दिया जाता है

Black Money Real estate

Black Money Real estate

नई दिल्ली। भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के सघन प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन आपको जानकार यह आश्चर्य होगा कि विनिर्माण क्षेत्र में सबसे कम वेतन है। मॉन्स्टर इंडिया के मॉन्स्टर सेलरी इंडेक्स (एमएसआई) के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में दिया जाने वाला वेतन सबसे कम है, जिसमें औसत सकल वेतन प्रतिघंटा केवल 211.7 रु. दिया जाता है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्थिक वृद्धि के बावजूद औसत प्रतिघंटा वेतन कुल 16 प्रतिशत की कमी आई है। इस सेक्टर में जिस दर से वेतन घट रहे हैं, उससे उद्योग में प्रवेश करने वाली नई प्रतिभाओं के सामने समस्याएं आ सकती हैं।

कौशल भारत मिशन की दूसरी सालगिरह
विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर कौशल भारत मिशन की दूसरी सालगिरह मनाई। इस मौके पर 100 जीएसटी प्रशिक्षण केन्द्रों, 51 प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों और 100 योगा प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन किया गया।कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम की मेजबानी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित हुए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो