scriptडेंगू से पीड़ित 6 मरीज भर्ती, पीएमसीएच में क्या बना है एसोलेशन वार्ड? | 6 patients suffering from dengue recruitment, asoleshan ward make in PMCH | Patrika News

डेंगू से पीड़ित 6 मरीज भर्ती, पीएमसीएच में क्या बना है एसोलेशन वार्ड?

locationधनबादPublished: Sep 24, 2016 12:45:00 pm

पीएमसीएच में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है…

dengue

dengue

धनबाद। डेंगू ने कोयलाचंल में दस्तक दे दी है। पीएमसीएच में इस सीजन में डेंगू से पीड़ित 6 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से एक ने बुधवार को दम तोड़ दिया। जिले के दूसरे अस्‍पतालों में डेंगू के संदिग्‍ध मामले आने पर भी उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है।

फिलहाल पीएमसीएच में डेंगू से पीड़ित दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिले के निजी अस्‍पतालों में भी डेंगू के कुछ मामले समाने आए हैं। हालांकि निजी अस्‍पतालों को सटीक आंकड़ा धनबाद के धनबाद सिविल सर्जन (सीएस) ऑफिस में उपलब्ध नहीं है।

धनबाद सिविल सर्जन चंद्राम्विका श्रीवास्तव ने बताया की डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तीन जगह डेंगू के लार्वा मिले हैं। पीएमसीएच में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है या नहीं वे उनके संज्ञान में नहीं है।

वहीं डेंगू पीड़ित के इलाज के लिए कोई अलग से एसोलेशन वार्ड बनाया गया है या नहीं इसकी वो स्वयं जांच करेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो