scriptनकली दवा कंपनी का भंडाफोड़, रॉ मैटेरियल बरामद | Busted fake pharmaceutical company, raw material recovered | Patrika News
धनबाद

नकली दवा कंपनी का भंडाफोड़, रॉ मैटेरियल बरामद

कंपनी की इन दवाओं की यहां बिक्री कम हो गयी थी, इसके बाद कंपनी के अधिकारी इसका पता लगाने के लिए पूर्व में धनबाद आये थे।

धनबादDec 24, 2016 / 04:32 pm

इन्द्रेश गुप्ता

fake medicine

fake medicine

धनबाद। धनसार में चांदमारी हल्दी पट्टी में कुछ नामी कंपनियों की नकली दवा बनाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ। भारी मात्रा में नकली दवा और रॉ मैटेरियल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई कोलकाता की निजी जांच एजेंसी इंवेस्टिगेशन एंड सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड की सूचना पर की।

हालांकि दवा कंपनी एबॉट व अल्केम की शिकायत पर प्राइवेट एजेंसी कई दिनों से इस बात का पता लगा रही थी कि नकली दवा बनती कहां है। पुलिस के अनुसार यहां रॉ-मैटेरियल लाकर दवा बनायी जाती थी, इसके बाद पैकिंग की जाती थी। रॉ-मैटेरियल भी काफी मात्रा में जब्त किए गए।

वहीं छापेमारी से पहले घर का मालिक ताला लगाकर फरार हो गया, घर किसी अशोक साव का बताया जा रहा है, यहां किरायेदार रहता था। पुलिस ने गुरुवार रात साढ़े सात बजे नौ बजे तक कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एबॉट व एल्केम कंपनी की इन दवाओं की यहां बिक्री कम हो गयी थी, इसके बाद कंपनी के अधिकारी इसका पता लगाने के लिए पूर्व में धनबाद आये थे।

इसकी खोज के लिए निजी जांच एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया। टीम की मानें तो यहां तीन से चार लोग रॉ मैटेरियल लाकर दवा आदि बनाते थे। इसके बाद स्थानीय बाजारों में इसे खपाते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो