scriptआज से पटरी पर लौटेगी डबल डेकर, महंगी होंगी टिकट | Will double-decker on track today, tickets are expensive | Patrika News
धनबाद

आज से पटरी पर लौटेगी डबल डेकर, महंगी होंगी टिकट

कोलकाता से धनबाद वापसी के लिए 2.30 बजे खुलेगी और शाम 7 बजे धनबाद पहुंचेगी।

धनबादOct 23, 2016 / 10:40 am

इन्द्रेश गुप्ता

train

train

धनबाद। जिले में यात्रियों की मांग पर धनबाद से हवाड़ा के लिए जाने वाली डबल डेकर एसी ट्रेन एक बार फिर से पटरी पर
लौटेगी। इस बार इस ट्रेन की सवारी के लिए यात्रियों को जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। एसी डबल डेकर का किराया 90 रुपए महंगा हो गया है।

जानकारी के अनुसार पहले डबल डेकर का किराया 455 रुपए था, लेकिन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने के कारण इस बार किराया बढ़ाकर 545 रुपए कर दिया गया है। भारी भरकम किराए की वजह से ट्रेन आम लोगों को आकर्षित नहीं कर पा रही है।

जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से ट्रेन की ज्यादातर सीटें अभी बुक नहीं हुई हैं। नए टाइम टेबल के अनुसार 23 अक्टूबर से आठ नवबंर के बीच धनबाद से हवाड़ा के लिए डबल डेकर एसी ट्रेन फिर से शुरू किया गया है।

अब इस ट्रेन का परिचालन धनबाद रेल मंडल के जिम्मे है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से यह ट्रेन बंद पड़ी थी। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 7.40 बजे खुलेगी और कोलकाता 12.30 बजे पहुंचेगी। वहीं कोलकाता से धनबाद वापसी के लिए 2.30 बजे खुलेगी और शाम 7 बजे धनबाद पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो