scriptउम्रदराज लोगों को मिली तवज्जो | Attention given to older people | Patrika News

उम्रदराज लोगों को मिली तवज्जो

locationधारPublished: Nov 20, 2016 12:51:00 am

Submitted by:

Narendra Hazare

ानिवार दिनभर इसके सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम चलता रहा

photo

photo

धार. शनिवार को बैंकों में नोट बदलवाने को लेकर केवल उम्र दराज लोगों को ही तवज्जो दी गई। गौरतलब हैकि पहले ही इस बात का ऐलान हो चुका था कि शनिवार को केवल वरिष्ठ नागरिकों के ही नोट बदले जाएंगे, जिसकी सीमा दो हजार रुपए प्रति आईडी रखी गई थी। हालांकि पुराने नोट जमा कराने के लिए बैंकों में कतारें नजर आई, लेकिन नोट बदलवाने वाले नौजवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इधर एटीएम पर भी लोग कार्ड आजमाते रहे, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। एक बैंक के मैनेजर के अनुसार दो हजार के नोट के स्लाट इंस्टाल किए जा चुके हैं, वहीं शनिवार दिनभर इसके सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम चलता रहा। इसी के चलते शनिवार की शाम एटीएम मशीनें चालू हो पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो