scriptआफत की बारिश से अन्नदाता परेशान | former of disaster disturbed by rain | Patrika News

आफत की बारिश से अन्नदाता परेशान

locationधारPublished: Sep 29, 2016 12:05:00 am

Submitted by:

Kamal Singh

 मंगलवार को हुई तेज बारिश से खेतों में घुसा पानी, किसान के खेत से सोयाबीन बही

photo

photo

धार. नगर सहित आसपास के गांव में मंगलवार दोपहर से तेज हवा के साथ हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ। तेज बारिश से आसपास के खेतों में पानी भर गया। वहीं दूसरी ओर किसान बारिश से काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि फसल कटाई का दौर शुरू ही चला है और बारिश होने से काफी दिक्कत आ रही। धार के आसपास के गांव अनारद, सकतली सभार, बिलोदा, तीसगांव, पंचलाना, मलगांव सहित बहुत से गांवों में नुकसान हुआ। पंचलाना के रणजीत सिंह के खेतों से दस बीघा की सोयाबीन बहकर चली गई। वहीं गांव बिलोदा में दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति बह गए जो सुरक्षित मिल गए। मंगलवार को सुबह और रात भरी बारिश से काफी नुकसान हुआ हुई। खेतों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर कीचड़ भी हो गया। खेतों में सोयाबीन के ट्रैक्टर फंस गए है। पानी गिरने से कुछ दिनों तक सोयाबीन कटाई नही हो पाएगी।
सोयाबीन सडऩे लगेगी : ग्राम अनारद के किसान रतनलाल यादव ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इसके कारण सोयाबीन सडऩे लगेगी। पंचलाना के रणजीत सिंह ने कहा कि सोयाबीन को काटकर खेत पर रख रखी थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि बारिश हो जाएगी। एकाएक बारिश होने के कारण पूरी सोयाबीन बह कर निकल गई। एक और किसान ने कहा कि सोयाबीन खेत में खड़ी हुई है और बारिश के कारण खेतों में पानी घुस गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो