scriptखाली पेट न खाएं ये चीजेें, सेहत को होगा नुकसान  | Do not eat empty stomach | Patrika News
डाइट फिटनेस

खाली पेट न खाएं ये चीजेें, सेहत को होगा नुकसान 

खाली पेट क्या खाएं और क्या नहीं? जानिए कौन सी चीजें खाली पेट लेने पर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Jul 18, 2017 / 04:29 pm

विकास गुप्ता

empty stomach

empty stomach

सेहतमंद रहने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि खाली पेट क्या खाएं और क्या नहीं? जानिए कौन सी चीजें खाली पेट लेने पर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

मिर्च-मसालेदार खाना
खाली पेट कभी भी चटपटा, मिर्च मसाले वाला खाना नहीं खाना चाहिए। ये पेट का हाजमा बिगाड़कर एसिडिटी का कारण बन सकते हैं।
कॉफी/चाय
खाली पेट चाय या कॉफी पीना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। चाय या कॉफी के साथ बिस्किट, स्नैक्स या स्प्राउट्स लेना फायदेमंद रहता है।
दवाएं
अक्सर चिकित्सक भी खाली पेट दवाएं न लेने की सलाह देते हैं। क्योंकि खाली पेट दवा लेने से एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। 
केला
सुबह खाली पेट केला खाने से बॉडी में मैग्नीशियम की मात्रा बढ़ जाती है। इससे बिस्किट आदि खाकर ही केला खाएं।
टमाटर
इसमें भी एसिड होता है। जो खाली पेट लेने पर जलन का कारण बन सकता है।
सोडा
इसमें कार्बोनेट एसिड की मात्रा अधिक होने के कारण बेचैनी और घबराहट के साथ उल्टी भी हो सकती है। जो डिहाइडे्रशन की वजह भी बन सकती है।

Home / Health / Diet Fitness / खाली पेट न खाएं ये चीजेें, सेहत को होगा नुकसान 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो