scriptएक दर्जन दवाइयों पर लगाया प्रतिबंध | Over one dozen medicines banned in Jaipur Rajasthan | Patrika News

एक दर्जन दवाइयों पर लगाया प्रतिबंध

Published: Apr 02, 2015 11:01:00 am

औषधि नियंत्रण संगठन
ने जांच में अमानक पाई गई एक दर्जन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है

जयपुर। औषधि नियंत्रण संगठन ने जांच में अमानक पाई गई एक दर्जन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन दवाओं में एमोक्साइक्लिन डिक्लोक्सेलिन कैप्सूल (जेमिक्लोक्स एलबी) बैच जेडपीआर140346 निर्माता प्रीत रेमेडीज बद्दी, फेनीलेप्राइन एचसीएल पेरासिटामोल एंड सीपीएम सस्पेंशन (क्रोजी प्लस सस्पेंशन) बैच एल-10803 निर्माता जी लेबोरेटरीज पौंटा साहिब, एमोक्साइक्लिन एंड पोटेशियम क्लेवुनेट टेबलेट आई (क्लोक्सक्लेव 625) बैच एएस 14004 निर्माता एल्पस फार्मास्यूटिकल्स अलमोड़ा , बिसाकोडी टेबलेट आईपी (प्रोलेक्स 5) बैच टीटी 13002 निर्माता इंडो लैब हैल्थ केयर रूड़की एवं बायो कोंबिनेशन 20 बैच यूटीआई 33327 निर्माता एसबीएल इंडस्ट्रीज हरिद्वार शामिल हैं।

इनके अलावा निर्माता इंड स्विफ्ट लिमिटेड नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश की दवा बीटामैथेसोन सोडियम फोस्फेट टेबलेट आइपी (स्टेमिन) बैच बीएसटीएन-301, इबीटामैथेसोन सोडियम फॉस्फेट टेबलेट आईपी (स्टेमिन) बैच बीएसटीएन 297, आईपी सोडियम फोरेट बैच बीएसएफई-189 पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

सिफेपोडोक्साइन प्रोक्सेटि डिस्पेरिसिबल टेबलेट (सीफोरडोक्स 200) टेबलेट बैच एएचबी-971 निर्माता अलाइव हैल्थकेयर, बीटामैथेसोन सोडियम फॉस्पेट टेबलेट आईपी (बेटोनेक्स) बैच टी-7102 निर्माता करनानी फार्मास्यूटिकल्स देहरादून एवं सल्फेडिमाइडिन इंजेक्शन बीपी बैच एसडीआई 14009 निर्माता विवेक फार्माचेम इंडिया लिमिटेड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो