scriptवैज्ञानिकों ने डेंगू की रोकथाम का नया तरीका खोजा | Scientists have discovered a new way to prevent dengue | Patrika News

वैज्ञानिकों ने डेंगू की रोकथाम का नया तरीका खोजा

Published: Apr 02, 2015 10:25:00 am

वोल्बाशिया ने कारगर ढ़ंग से मच्छर के शरीर और लार में डेंगू के
संक्रमण को रोक दिया

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने डेंगू को फैलने से रोकने का नया तरीका खोजा है। डेंगू मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारी है और अभी इसका टीका ईजाद नहीं हुआ है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के शोधकर्ताओं ने बताया कि एक कीट बैक्टीरिया वोल्बाशिया के संपर्क में आने वाले मच्छर डेंगू के विषाणु को फैलाने में सक्षम नहीं होते। माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी के कैमरन सिमन्स ने बताया कि यह खोज डेंगू के प्रसार में अभूतपूर्व कमी ला सकती है।

ऎसे किया परीक्षण
कैमरन ने बताया कि वैज्ञानिकों ने इसका परीक्षण वास्तविक परिस्थितयों में किया है। वोल्बाशिया से प्रभावित और गैर प्रभावित मच्छरों को डेंगू के मरीज के खून के संपर्क में लाया गया। वोल्बाशिया ने कारगर ढ़ंग से मच्छर के शरीर और लार में डेंगू के संक्रमण को रोक दिया। इस कारण वे मच्छर मनुष्य में डेंगू का प्रसार करने में सक्षम नहीं रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो