scriptएक स्कूल जहां केवल जुड़वा बच्चों को ही मिलता है एडमिशन | A school where only twins study | Patrika News
दुनिया अजब गजब

एक स्कूल जहां केवल जुड़वा बच्चों को ही मिलता है एडमिशन

यहां के टीचर्स भी कई बार बच्चों को पहचान नहीं पाते और गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं

May 02, 2016 / 12:56 pm

अमनप्रीत कौर

twins

twins

नई दिल्ली। हमारे देश में ही एक स्कूल ऐसा भी है जहां केवी जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं। इस स्कूल में करीब 1000 से ज्याद बच्चे पढ़ते हैं और यह सब जुड़वा हैं। इस स्कूल का नाम कैम्फॉर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल है और यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर में है। स्कूल में चार से 16 साल तक के बच्चे पढ़ते हैं।

सबसे बड़ी बात ये है कि यहां के टीचर्स भी कई बार बच्चों को पहचान नहीं पाते। टीचर बच्चों की पहचान में ही गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। स्कूल से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया था कि सिर्फ जुड़वा बच्चों को ही यहां एडमिशन दिया जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे इसकी पहचान अपने आप ही बन गई।

Home / Duniya Ajab Gajab / एक स्कूल जहां केवल जुड़वा बच्चों को ही मिलता है एडमिशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो