script

1 भेड़ से निकली 40 किलो ऊन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published: Sep 04, 2015 09:46:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

ऑस्ट्रेलिया की इस भेड़ पर ऊन का इतना बोझ हो चुका था कि चलने में भी दिक्कत होती थी।

Wool

Wool

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक भेड़ से हाल ही 40.45 किलो ऊन प्राप्त की गई। इसी के साथ इस भेड़ ने नया रिकॉर्ड बना दिया। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के बाहरी इलाके में यह भेड़ पाई गई। भेड़ का नाम क्रिस है।



करना पड़ा ऑपरेशन
ऊन प्राप्त करने के लिए हालांकि जोखिम भरा ऑपरेशन भी करना पड़ा। इस भेड़ ने न्यूजीलैंड की श्रेक नामक भेड़ का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिससे 27 किलो ऊन प्राप्त हुई थी।


खतरे में थी जान
ऑस्ट्रेलिया की पशु क्रूरता निवारण के लिए बनी रॉयल सोसायटी (आरएसपीसीए) के अनुसार, इतनी ज्यादा मात्रा में ऊन होने से भेड़ की जान को खतरा भी था। भेड़ से नियमित रूप से ऊन न प्राप्त करने पर जीवन खतरे में पड़ सकता है।



पांच सालों से नहीं काटी गई थी ऊन
आरएसपीसीए के मुताबिक, शरीर पर अत्यधिक ऊन की वजह से भेड़ मुश्किल से चल पा रही थी और पिछले पांच वर्षो से उससे ऊन नहीं प्राप्त की गई। गौरतलब है कि यह मेरीनो भेड़ है। इन्हें ऊन प्राप्त करने के लिए ही पाला जाता है। इसीलिए भेड़ से नियमित रूप से ऊन प्राप्त करना जरूरी है।

ट्रेंडिंग वीडियो