scriptनहीं रहा दुनिया का सबसे छोटा आदमी, अमरीका में हुआ निधन | Chandra Bahadur Dangi smallest man of the world died | Patrika News

नहीं रहा दुनिया का सबसे छोटा आदमी, अमरीका में हुआ निधन

Published: Sep 05, 2015 02:40:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दुनिया के सबसे छोटे इंसान के रूप में गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके थे डांगी

Chandra Bahadur Dangi

Chandra Bahadur Dangi

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे छोटे इंसान चंद्र बहादुर डांगी का निधन हो गया है। उनका निधन इसी हफ्ते गुरूवार को हुआ। डांगी की उम्र 75 साल थी। महज 1 फुट 9.5 इंच की लंबाई के चलते वो दुनिया के सबसे छोटे आदमी माने गए थे।





नेपाल के रहने वाले थे
डांगी नेपाल की राजधानी काठमांडू से 400 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव के रहने वाले थे। 21.5 इंच की लंबाई के चलते उनका नाम दुनिया के सबसे छोटे इंसान के रूप में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ।





अमरीका में हुआ निधन
डांगी पिछले कुछ दिनों से अनजान बीमारी से पीडित थे जिसका इलाज अमरीका के समोहा स्थित पागो-पागो में लिडोन बी. जॉनसन ट्रोपिकल मेडिकल सेंटर में चल रहा था। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरूवार को उनका निधन होने के पुष्टि की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो