scriptदोस्ती हो तो ऎसी, दोस्त को पीठ पर लादकर ले जाता है स्कूल | Chinese student carries his disabled friend to class every day | Patrika News
दुनिया अजब गजब

दोस्ती हो तो ऎसी, दोस्त को पीठ पर लादकर ले जाता है स्कूल

शेई तीन साल से हर रोज झांग को अपने कंधों पर लादकर स्कूल ले जाता है और वापस घर भी छोड़ता है

Apr 26, 2015 / 10:37 am

Anil Kumar

Best friend

Best friend

बीजिंग। चीन के 19 वर्षीय झांग ची की मांसपेशियों में विकृति है, जिसके कारण वह न तो सही से चल पाता है, न ही अन्य कोई काम कर पाता है। लेकिन 18 वर्षीय दोस्त शेई शू के होते झांग को कभी अपनी इस कमजोरी पर हताशा नहीं हुई। स्कूल लाने और वापस ले जाने तक हरजगह शेई (बाएं ) ची की मदद करता है

तीन साल से कर रहा है ऎसा
शेई तीन साल से हर रोज झांग को अपने कंधों पर लादकर स्कूल ले जाता है, स्कूल में हर क्लास में भी झांग को शेई ले जाता है और वापस घर भी लाता है। झांग को शेई की दोस्ती पर नाज है। छोटी उम्र में ही दोनों ने दोस्ती की मिसाल पेश क र दी है।

दोनों हैं टॉपर
दोनों ही दोस्त अपनी क्लास के अव्वल छात्रों में गिने जाते हैं। स्कूल तक आने-जाने में तो दोनों की जोड़ी अटूट है, वहीं पढ़ने में भी दोनों एक-दूसरे का खूब हाथ बंटाते हैं। स्कूल के शिक्षकों को भी अपने इन दोनों होनहार छात्रों पर गर्व है। झांग और शेई अब अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। इन दोनो को भी शिक्षकों और छात्रों की मदद मिलती रहती है।

Home / Duniya Ajab Gajab / दोस्ती हो तो ऎसी, दोस्त को पीठ पर लादकर ले जाता है स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो