scriptयहां मिला अब तक का सबसे बड़ा एनाकोंडा | Construction workers discover 10m long Anaconda | Patrika News

यहां मिला अब तक का सबसे बड़ा एनाकोंडा

Published: Sep 26, 2016 10:24:00 am

लोगों का कहना है कि एनाकोंडा को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाना चाहिए

Anaconda

Anaconda

नई दिल्ली। ब्राजील में एक निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे मजदूरों ने साइट पर एक विशालकाय एनाकोंडा देखा। इसे अब तक का सबसे बड़ा सांप बताया जा रहा है। ब्राजील के पारा राज्य में अल्तमीरा म्यूनिसिपलिटी में बेलो मोंटे डैम बनाया जा रहा था। पहले तो वहां काम कर रहे मजदूर एक गुफा मिलने से हैरान हो गए, लेकिन फिर करीब 400 किलोग्राम वजनी और 10 मीटर लंबे विशालकाय सांप को देख कर काफी डर गए।

Anaconda

इस सांप की मोटाई 1 मीटर थी, इससे समझा जा सकता है कि यह एनाकोंडा कितना भयावह होगा। इसके बाद एनाकोंडा को चेन से बांधा गया और क्रेन से ऊपर उठाया गया। वहां मौजूद लोगों ने फिर ऐनाकोंडा का विडिया भी बनाया।

Anaconda

कई लोगों ने एनाकोंडा को इस तरह चेन से बांधे जाने और उस पर फिल्म शूट करने पर आपत्ति भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि एनाकोंडा को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाना चाहिए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि इस खतरनाक एनाकोंडा को मार दिया गया या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो