scriptगजब! इस दफ्तर में नौकरी करती हैं 200 बकरियां | Google has employed 200 goats | Patrika News
दुनिया अजब गजब

गजब! इस दफ्तर में नौकरी करती हैं 200 बकरियां

कंपनी ने करीब 200 बकरियों को बतौर कर्मचारी काम पर रखा है, आप भी पढ़ें आखिर क्या काम करती हैं ये बकरियां

Feb 08, 2016 / 10:28 am

अमनप्रीत कौर

goats

goats

वॉशिंगटन। सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल में बकरियां भी हैं। कंपनी ने करीब 200 बकरियों को बतौर कर्मचारी काम पर रखा है। अपको बता दें कि गूगल के दफ्तर में ये बकरियां किसी सॉफ्टवेयर पर काम नहीं करती हैं बल्कि दफ्तर के लॉन की घास को चरती हैं। अमरीका स्थित गूगल के माउंटेन व्यू मुख्यालय में इन बकरियों का मुख्य काम घास चरने है। इस काम के एवज में इन बकरियों को बकायदा सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

ट्रिमिंग में मशीन का प्रयोग नहीं

हफ्ते में एक बार यह बकरियां गूगल दफ्तर के लॉन की घास चरती हैं। इससे घास की ट्रिमिंग के साथ बकरियों का पेट भी भर जाता है। खुद गूगल ने अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम देने की बात कही है। गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास कटाई के लिए मशीन का प्रयोग नहीं होता। इससे निकलने वाले धुंए और आवाज से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है।

चरवाहे को भी ट्रेनिंग

करीब 200 बकरियां नियमित रूप से गूगल के लॉन में छोड़ दी जाती है। वो कुछ ही घंटों में घास को साफ कर देती हैं। हालांकि बकरियां केवल घास चरें और दफ्तर में न घुस जाएं इसके लिए बकरियों को लाने वाले चरवाहे को खास ट्रेनिंग दी गई है।

याहू ने शुरू किया था प्रयोग

बकरियों से लॉन में घास की कटाई का काम सबसे पहले याहू ने 2007 में शुरू किया था, जिसके बाद गूगल ने भी इस तरीके को अपनाया।

Home / Duniya Ajab Gajab / गजब! इस दफ्तर में नौकरी करती हैं 200 बकरियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो