script

इस व्यक्ति को है फेरारी कलेक्ट करने का शौक, 330 करोड़ की हैं कारें

Published: Oct 29, 2016 11:01:00 am

डेविड ली नाम के इस व्यक्ति ने खुद को इंस्टाग्राम पर फेरारी कलेक्टर घोषित कर रखा है

Ferrari

Ferrari

हॉन्ग कॉन्ग। बहुत से लोगों को कुछ न कुछ कलैक्ट करने का शौक होता है। कुछ लोग पुराने सिक्के कलैक्ट करते हैं तो कुछ को स्टैम्पस का। हालांकि इस व्यक्ति का केस थोड़ा अलग है। इसे फेरारी कार कलेक्ट करने का शौक है। इतना ही नहीं इसके पास 330 करोड़ रुपए की कारें भी हैं।

डेविड ली नाम के इस व्यक्ति ने खुद को इंस्टाग्राम पर फेरारी कलेक्टर घोषित कर रखा है। डेविड के कलैक्शन में सुपरकार्स हैं जिसमें फेरारी उनकी खास पसंद है। दिलचस्प बात तो यह है कि डेविड किसी अमीर घराने में पैदा नहीं हुए। उनके पिता हिंग वा ली 13 साल की उम्र में गरीबी से बचने के लिए तैरकर चीन से हॉन्ग कॉन्ग आ गए थे। वहां उन्होंने जेम कार्विंग का काम सीखा और कुछ सालों में अपनी आभूषणों की दुकान भी खोल ली।

भाग्य ने उनका साथ दिया और वह जल्द ही 9 साल के डेविड को साथ लेकर अमरीका चले गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। डेविड ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को कठिन परिश्रम करते देखा और उनसे कभी कार खरीदने के लिए नहीं कहा। इन कारों का काफिला उन्होंने खुद के पैसों से बनाया है। अब उनका व्यवसाय दुनिया भर में फैल गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो