scriptइस शख्स को नहीं पता था चिठ्ठी पढऩे वाले का नाम-पता, फिर भी पहुंचा दिया खत | Man post letter without name and address | Patrika News

इस शख्स को नहीं पता था चिठ्ठी पढऩे वाले का नाम-पता, फिर भी पहुंचा दिया खत

Published: Sep 10, 2016 01:54:00 pm

यहां जानें कैसे एक व्यक्ति ने बिना नाम पते की चिठ्ठी को सही पते पर पहुंचाया

letter post

letter post

आइसलैंड। अगर आपको अपनी बात किसी को खत लिखकर कहनी हो, लेकिन उसे पढऩे वाले का नाम और पता आपको न पता हो, तो आप क्या करेंगे। एक व्यक्ति ने इसका अनोखा हल निकाला है।

आइसलैंड में रहने वाली एक महिला को एक चिट्ठी मिली जिसमें भेजने वाले ने महिला का नाम और पता ही नहीं लिखा था। इसके बजाए चिठ्ठी के ऊपर, हाथ से एक नक्शा बना था, जो उस महिला के घर की लोकेशन का था। हालांकि भेजने वाले को गांव का नाम और देश याद रह गया था, जो उसने लिख दिया।

आइसलैंड में रहने वाली रेबेक्का कैथरीन ने कहा कि वो इस लेटर के ऊपर बने नक्शे को देखकर हैरान रह गईं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके नाम की जगह लिखा था – घोड़ों का एक फार्म, जहां एक आईरिश-डेनिश (डेनमार्क निवासी) जोड़ा अपने तीन बच्चों और बहुत सारी भेड़ के साथ रहता है। चिट्ठी पढ़कर पता चला कि दरअसल ये उन सैलानियों ने भेजी थी जो कुछ वक्त पहले इस फार्म में रह कर गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो