script

कुत्तों का हुआ सामूहिक शादी समारोह, बंधन में बंधे 21 जोड़े

Published: Apr 21, 2015 03:56:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह कुत्तों का सबसे बड़ा सामूहिक शादी समरोह था जिसका आयोजन एक बड़ी कंपनी ने किया

Mass Dog Weeding

Mass Dog Weeding

बीजिंग। अब तो अपने इंसानो के सामूहिक शादी समरोह के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन हाल ही में कुत्तों का सामूहिक शादी समारोह भी बड़ी धूम धाम से हुआ है। इस सामूहिक शादी समारोह में 21 जोड़े (42 कुत्ते-कुत्तियां) शादी के बंधन में बंध कर एक दूसरे के जीवन साथी बने।

महंगी लग्जरी गाडियों में आए दूल्हे-दुल्हनें
जी हां, यह अमीर लोगों के पालतू कुत्तों का सामूहिक समारोह था जिसका आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में किया गया। इस समारोह का आयोजन एक एप डवलपमेंट कंपनी और इन पालतू कुत्तों के मालिकों ने मिलकर किया। शादी के खूबसूरत कपड़ों में सजे-धजे कुत्ते-कुत्तियां महंगी लग्जरी गाडियों में बैठकर शादी समारोह स्थल पहुंचे।

जानवरों के प्रति सद्भाव दिखाना था मकसद
कुत्तों के इस शादी समारोह का आयोजन करने वाली कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक इसका आयोजन पालतू जानवरों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाना और उनकी सामाजिक जीवन में प्रगति का संदेश देना था। अधिकारी का कहना था कि यह पहला मौका है जब ऎसा कार्यक्रम किया गया, लेकिन अब आगे ऎसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो