scriptइस लड़की को लगता है अपनी ही नाभि छूने से डर | Medical student suffers from belly button phobia | Patrika News

इस लड़की को लगता है अपनी ही नाभि छूने से डर

Published: Apr 18, 2016 03:13:00 pm

मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैं, लेकिन फिर भी नहीं गया डर

Belly Button Phobia

Belly Button Phobia

लंदन। किसी को पानी से डर लगता है तो किसी को ऊंचाई से, कहीं कोई आग से डरता है तो कोई जानवरों से, आपने डर की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी थोड़ी अलग है। इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली एक लड़की लॉरेन जोंस को अपनी ही नाभि को छूने से डर लगता है।

मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैं, लेकिन उनके इस डर के चलते वे प्रेक्टिस से भी डर रही हैं। लॉरेन बताती हैं कि एक बार वो एक टीवी शो देख रही थीं, जिसमें एक व्यक्ति नाभि में गहराई तक अपनी अंगुली को डालता है। इसके बाद वो लगभग एक सप्ताह तक बीमार रही थीं।

लॉरेन कहती हैं कि मेरा ये डर बहुत बड़ा रूप ले चुका है और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस डर से जीत पाऊंगी। मैं इसके लिए कोई ट्राई भी नहीं करना चाहती। मेरे दिल की बात कोई नहीं जानता कि नाभि को देखते ही मुझे कितना डर लगने लगता है। इसे ओम्फालोफोबिया कहा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो