script

सबसे समझदार रोबोट, ग्राहकों से बात कर बेच रहे तरबूज

Published: Jul 05, 2015 09:38:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इंसानी भावनाओं को समझते हैं जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प द्वारा तैयार किए गए ये रोबोट

Pepper Robot

Pepper Robot

टोक्यो। ये हैं जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प द्वारा तैयार किए गए रोबोट, नाम है इनका “पेपर“। अभी हाल ही में इनका दुनिया में पदार्पण हुआ है। साथ ही इनको मनपसंद पार्ट टाइम जॉब भी मिल गई। जनाब टोक्यो में एक शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की पसंद के अनुसार बात कर तरबूज बेच रहे हैं। इसके अलावा अन्य दुकानों में कॉफी बेचने सहित कई काम कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें
दुनिया में पहली बार! रोबोट्स ने रचाई शादी



कब लांच
20 जून को ऑनलाइन लांच, एक मिनट में 1000 रोबोट बिके

कीमत
21 लाख 84 हजार रूपए


यह भी पढ़ें
गजब! रोबोट ने फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी को मार डाला



कैसे करता है काम
20 मोटर और हाथों के सहारे करता है काम

उद्देश्य
सेवाकार्य लिए किया गया निर्माण



यह भी पढ़ें
जॉब इंटरव्यू में लड़कियों से करवाया मगरमच्छ को “किस”



समझते हैं इंसानी भावनाएं
पेपर रोबोट इंसानी भावनाएं समझने में सक्षम होने के साथ-साथ ग्राहकों के सवालों के जवाब देने में सक्षम। ये इंसानी नकल करने में माहिर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो