scriptबच्चे के दिल को सीने में मिली जगह | Successful surgery of baby with heart outside his chest | Patrika News

बच्चे के दिल को सीने में मिली जगह

Published: Jun 25, 2016 10:27:00 am

शरीर से बाहर दिल का मामला 10 लाख बच्चों में किसी एक बच्चे में होता है

heart

heart

चोंगकिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकिंग नगरपालिका में चिकित्सकों ने अत्यंत दुर्लभ स्थिति वाले एक बच्चे की सर्जरी की है। 112 (लगभग साढ़े तीन महीने) दिन के इस बच्चे का हृदय इसके सीने के बाहर था। पेंटोलॉजी ऑफ सैंनट्रेल नामक यह विषम विकार 10 लाख में से एक बच्चे को होता है। बच्चे का नाम अनान है और यह शानक्शी प्रांत के शियांग का रहने वाला है। बच्चे को चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ चोंगकिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी में 21 जून को भर्ती कराया गया था। अनान चोंगकिंग के सड़क पर कुछ दिनों पहले बेहाल स्थिति में मिला था।

टाईटेनियम प्लेट का किया इस्तेमाल

हृदय रोग विशेषज्ञ वू चुन ने बच्चे के सीने के अंदर हृदय स्थापित करने को जगह बनाने के लिए एक टाईटेनियम प्लेट का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया, वह सबसे गंभीर चरणों में जीवित बचा है, और अब उसकी हालत स्थिर है। वू ने अपने 10 सालों के करियर में तीसरी बार इस तरह का ऑपरेशन किया है। उन्होंने कहा, अगर इस विकार की चिकित्सा नहीं की जाती है, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसका शीघ्र ऑपरेशन होना ही बेहतर है। अस्पताल कर्मियों ने अनान के इलाज के लिए करीब 20 हजार यूनान चंदा जुटाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो