scriptबढ़ती उम्र रोक देगा यह बेहद खास किस्म का आलू | This potato will help in reducing wrinkles problem | Patrika News
दुनिया अजब गजब

बढ़ती उम्र रोक देगा यह बेहद खास किस्म का आलू

सामान्य आलू के मुकाबले इन आलू में अरारोट की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसका रंग जामुनी हो गया है

Jan 13, 2017 / 11:52 am

अमनप्रीत कौर

purple potato

purple potato

नई दिल्ली। कोई बूढ़ा नहीं होना चाहता, झुर्रियां किसी को भी पसंद नहीं, हर कोई सिर्फ जवान दिखना चाहता है। अब इसके लिए भी तरीका मिल गया है। अब आपको अपनी उम्र छुपाने की जरूरत नहीं है और न ही ब्यूटी पार्लर जा कर हजारों खर्च करने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसे आलू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खाने से न केवल आपकी बढ़ती उम्र थम सी जाएगी, साथ ही यह बीमारियों से भी बचाएगा।

इस जामुनी रंग के आलू में विटामिन सी की मात्रा तीन गुना ज्यादा और ऑक्सीकरण निरोधक तत्व चार गुना अधिक हैं। ये ऑक्सीकरण निरोधक तत्व ही बुढ़ापे की प्रक्रिया को रोकते हैं। बीमारियों से बचाने के लिए इन आलू को पहले टेस्ट ट्यूब में तैयार किया जाा है और बाद में पौधे को खेत में लगाया जाता है।

सामान्य आलू के मुकाबले इन आलू में अरारोट की मात्रा बहुत कम होती है। इसलिए इसका रंग जामुनी हो गया है। देखने में यह आलू चुकंदर की तरह लगता है, लेनिक खाने पर इसका स्वाद आलू वाला ही है। जामुनी रंग के इस आलू को जंगली आलू और सामान्य आलू से बनाया गया है। उबालने पर भी इसका रंग वैसे ही चमकदार और जामुनी बना रहता है।

Home / Duniya Ajab Gajab / बढ़ती उम्र रोक देगा यह बेहद खास किस्म का आलू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो