script

बिना वाहन के इस ट्रिक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया 30 टन तरबूज

Published: Jul 28, 2017 12:46:00 pm

अगर इतनी बड़ी मात्रा में कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तो आमतौर पर बड़े ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है

watermellon

watermellon

नई दिल्ली। अगर इतनी बड़ी मात्रा में कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तो आमतौर पर बड़े ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही चीन की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि आपको यकीन नहीं होगा। खबरों की मानें तो चीन के झेन्गझोयु में सियासी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिलकर यह अनोखा काम कर दिखाया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सियास कॉलेज के छात्र व प्रोफेसर पिछले कुछ दिनों से गर्मी से बहुत परेशान हैं। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने इन्हें राहत देने के लिए तरबूज मंगवाए। जाहिर है कि बड़े कॉलेज के लिए तरबूज भी बड़ी संख्या में ही आए। मैनेजमेंट ने करीब 30 टन तरबूज का ऑर्डर दिया। अब चुनौती थी इसे बिना मशीन या गाड़ी के इस्तेमाल के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना।

इस काम को करने के लिए छात्रों ने ह्यूमन चेन बनाई और एक एक तरबूज एक दूसरे के हाथों में थमाते चले गए। इससे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के तरबूज अपनी जगह पर पहुंच गए।

ट्रेंडिंग वीडियो