scriptमातृत्व अवकाश पर 7वें वेतन आयोग के सुझाव से मेनका असहमत | Pay panel's views are against women empowerment, says Maneka Gandhi | Patrika News
71 Years 71 Stories

मातृत्व अवकाश पर 7वें वेतन आयोग के सुझाव से मेनका असहमत

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में चाइल्ड केयर लीव में कटौती किए जाने का केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने विरोध किया है। 

Nov 30, 2015 / 07:22 pm

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में चाइल्ड केयर लीव में कटौती किए जाने का केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने विरोध किया है। 

वेतन आयोग ने मातृत्व अवकाश के दौरान दो साल तक के पूर्ण सवैतनिक अवकाश के स्थान पर एक साल तक की अवधि के लिए पूरा सौ फीसदी वेतन देने और अगले एक साल के लिए 80 फीसदी वेतन देने का सुझाव दिया है। 

मेनका गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से यह सुझाव स्वीकार न करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पैनल की चाइल्ट केयर लीव वाली संस्तुति सरकार की महिला सशक्तिकरण के दावों से मेल नहीं खाती हैं। 
forest department employee lodges complaint agains

वर्तमान नियमों के तहत केन्द्रीय महिला कर्मचारी बच्चे के 18 साल का होने तक कभी भी दो साल का मातृत्व अवकाश ले सकती हैं। मेनका गांधी ने इस बारे में जेटली को पत्र भी लिखा है।

Home / 71 Years 71 Stories / मातृत्व अवकाश पर 7वें वेतन आयोग के सुझाव से मेनका असहमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो