scriptचुनाव आयोग ने शाह को नोटिस का जवाब देने के लिये निर्धारित समयसीमा बढ़ाई | Amit shah to answer EC's notice by 8th November | Patrika News
राज्य

चुनाव आयोग ने शाह को नोटिस का जवाब देने के लिये निर्धारित समयसीमा बढ़ाई

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को चुनावी रैली के दौरान ‘पाकिस्तान में पटाखे फोडे़ जाने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिये निर्धारित समयसीमा को बढा़ते हुये उन्हें आठ नवम्बर तक की मोहलत दे दी है।

Nov 04, 2015 / 11:38 pm

Ambuj Shukla

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को चुनावी रैली के दौरान ‘पाकिस्तान में पटाखे फोडे़ जाने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिये निर्धारित समयसीमा को बढा़ते हुये उन्हें आठ नवम्बर तक की मोहलत दे दी है।

शाह ने नोटिस के जवाब के लिये और समय दिये जाने की मांग की थी।

शाह ने बिहार में अपने चुनावी भाषण में कहा था कि अगर इस चुनाव में लालू. नीतीश की जीत हुई तो पटाखे पाकिस्तान में चलेंगे।
amit shah
चुनाव आयोग ने शाह के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपने चुनावी भाषणों में चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें जवाब के लिये चार नवम्बर तक का समय दिया था।

Home / State / चुनाव आयोग ने शाह को नोटिस का जवाब देने के लिये निर्धारित समयसीमा बढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो