scriptतालाब में तैराकी सीखकर गांव की बेटियों ने लगा दी मैडल की झड़ी   | Bhilai:The daughters of the village, were swimming in the pool learning medal Showers | Patrika News
दुर्ग

तालाब में तैराकी सीखकर गांव की बेटियों ने लगा दी मैडल की झड़ी  

सरकारी स्कूल में पढऩे वाली पुरई गांव की बेटियों ने गांव के तालाब में
तैराकी सीखकर राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में मैडलों की झड़ी
लगा दी।

दुर्गOct 22, 2016 / 04:19 pm

Satya Narayan Shukla

The daughters of the village, were swimming in the

The daughters of the village, were swimming in the pool learning medal Showers

भिलाई.सरकारी स्कूल में पढऩे वाली पुरई गांव की बेटियों ने गांव के तालाब में तैराकी सीखकर राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में मैडलों की झड़ी लगा दी। जगदलपुर में खेले गए प्रतियोगिता में दुर्ग की टीम ने कुल 58 पदक जीतकर एक बार फिर लोहा मनवाया। टीम में शहरी और ग्रामीण दोनों अंचल के खिलाडिय़ों ने शिरकत की। विजेता खिलाडिय़ों से शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे ने मुलाकात की। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 were swimming in the pool learning medal Showers


गांव के तालाब में की प्रैक्टिस
तैराकी प्रतियोगिता में मैडल विजेता बेटियों ने बताया कि उन्होंने गांव के तालाब में प्रैक्टिस करके मैडल जीता। शुरुआत में उनके पास स्वीमिंग कीट भी नहीं थी। कुछ कर गुजरने की तमन्ना से लगातार प्रैक्टिस में जुटी रही। जिसका परिणाम मैडल के रूप में मिला। बच्चों के साथ कोच कल्पना स्वामी ने भी डीईओ से मुलाकात की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो