scriptवेटरनरी : मिशन एडमिशन, ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएगी 4 सीट | Bhilai:Veterinary All India quota would be filled with 4 seats, Mission Admission | Patrika News

वेटरनरी : मिशन एडमिशन, ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएगी 4 सीट

locationदुर्गPublished: Oct 01, 2016 11:43:00 am

डीन डॉ. एसपी इंगोले ने बताया कि नए वेटरनरी कॉलेज में बैचलर ऑफ एनीमल
साइंस एवं एनीमल हसबेंडरी चार वर्षीय पाठ्यक्रम की 30 सीट के साथ पढ़ाई
शुरू होगी।

Veterinary All India quota would be filled with 4

Veterinary All India quota would be filled with 4 seats, Mission Admission

भिलाई.शुक्रवार को आखिरी दिन बिलासपुर वेटरनरी कॉलेज की 26 सीट के लिए आवंटन की प्रक्रिया देर रात तक चली। वेटरनरी कॉलेज अंजोरा के सभागार में हुई काउंसलिंग में 243 परीक्षाथर््िायों की प्रतिक्षा सूची के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सीट अलॉट की गई। पहले चरण में अनारक्षित वर्ग के 13 सीट को अलॉट किया गया।

30 सीट पर होगी पढ़ाई

एसटी 9, एससी-3 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीट को आवंटित की गई। बाकी 4 सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएगी। डीन डॉ. एसपी इंगोले ने बताया कि नए वेटरनरी कॉलेज में बैचलर ऑफ एनीमल साइंस एवं एनीमल हसबेंडरी चार वर्षीय पाठ्यक्रम की 30 सीट के साथ पढ़ाई शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो