scriptबच्चे की तरह दफ्तर जाने से डरने लगे थे मेरे पति, महिला अधिकारी ने किया प्रताडि़त | Bhilai:With child-like office feared my husband, so tortured by female officer | Patrika News
दुर्ग

बच्चे की तरह दफ्तर जाने से डरने लगे थे मेरे पति, महिला अधिकारी ने किया प्रताडि़त

छोटे बच्चे जिस तरह से स्कूल जाने से डरते हैं। वैसे ही मेरे पति पिछले दो
दिनों से दफ्तर के नाम से ही डरने लगे थे। मंगलवार की शाम को लौटे तो
बिल्कुल खामोश बैठ गए।

दुर्गNov 30, 2016 / 03:30 pm

Satya Narayan Shukla

With child-like office feared my husband, so tortu

With child-like office feared my husband, so tortured by female officer

भिलाई.छोटे बच्चे जिस तरह से स्कूल जाने से डरते हैं। वैसे ही मेरे पति पिछले दो दिनों से दफ्तर के नाम से ही डरने लगे थे। मंगलवार की शाम को लौटे तो बिल्कुल खामोश बैठ गए। मैने उन्हें मुस्कुराते हुए इधर-उधर की बात कही, ताकि उनका टेंशन कम हो, तो बोले मैं बहुत परेशान हूं। मैंने समझाया कुछ समय बीत जाने दो, सब ठीक हो जाएगा। वे बोले नहीं उनका पक्ष मत ले, वे ज्यादा ही परेशान कर रहे हैं। मेडिकल विभाग से ट्रांसफर होकर जब से इस्पात भवन में गए हैं, तब से वे दफ्तर में महिला अधिकारी से प्रताडि़त किए जाने की बात बता रहे थे।



मानसिक तौर थे परेशान
बीएसपी कर्मचारी कुलेश्वर प्रसाद वर्मा की पत्नी प्रभा वर्मा ने पति के खुदकुशी के बाद रोते-रोते यह बात पत्रिका को बताई। उन्होंने बताया कि पति पूरे दिन काम करते थे और जब छुट्टी का समय होता था, तो उनको नया काम थमा दिया जाता था। महिला अधिकारी कहती थी, कि उसे पूरा करना तब घर जाना। इस तरह से वे मानसिक तौर पर परेशान हो रहे थे। कुलेश्वर प्रसाद वर्मा की एकलौती बेटी है, वह क्लास 9 वें पढ़ रही है।

मायूस हो गई बेटी
बेटी ने बताया कि पापा जब से इस्पात भवन में ड्यूटी जाना शुरू किए थे, तब से मायूस रहने लगे थे, महिला अधिकारी का नाम लेते हुए बेटी ने बताया कि वह उनको परेशान कर रही थी। जिसकी वजह से वे पहले की तरह खुशी से ड्यूटी नहीं जाते थे। इसकी वजह से वे फिर बीमार होने लगे थे। बच्चों को जिस तरह से समझाते हैं, वैसे मां समझाया करती थी। ड्यूटी के दौरान जिस तरह से मेरे पापा को परेशान किया जाता था, उसकी वजह से खामोश रहने लगे थे। वे अंदर ही अंदर घुट रहे थे, मां उनसे कहती थी कि अभी-अभी नए जगह तबादला हुआ है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा, लेकिन पापा कहते थे वह महिला अधिकारी बहुत परेशान कर रही है।

बीएसपी कर्मचारी ने पांचवें मंजिल से कूद कर दी जान
बीएसपी कर्मचारी, जूनियर स्टॉफ, कुलेश्वर प्रसाद वर्मा (45 वर्ष) ने बुधवार की सुबह करीब 9.40 बजे इस्पात भवन के पांचवी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना मिली तो बीएसपी की एंबुलेंस पहुंची, उसे उठाकर एबुलेंस में डाला गया, इसके बाद उसे मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए। वहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो