scriptतो इन कंपनियों में निवेश हो सकता है फायदेमंद | After 7th pay commission implementation, investing in these companies can prove beneficial | Patrika News

तो इन कंपनियों में निवेश हो सकता है फायदेमंद

Published: Jun 29, 2016 07:02:00 pm

वेतन आयोग के लागू होने के बाद आप स्टॉक में भी निवेश कर सकते हैं

Investment

Investment

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को मंजूरी दे दी, जिसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में वृद्धि का प्रस्ताव है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इससे केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

वेतन आयोग के लागू होने के बाद आप स्टॉक में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले आपको उन स्टॉक्स को चुने जिनमें उछाल की संभावना ज्यादा होगी। वेतन आयोग के लागू होने से कंपनियों को फायदा होगा और उनके स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल सकता है।

सूत्रों की माने तो आप इन 10 कंपनियों में निवेश कर सकते हैं :

1. हीरो मोटोकॉर्प
इस कंपनी के शेयरों की कीमत साल भर के लिए 3, 305 निर्धारित की गई है। सूत्रों का मानना है कि दूपहिया वाहनों की मांग बढऩे से शेयरों के दामों में बढ़त होगी।

2. इमामी
इस कंपनी की 12 महीने के लिए क्रय दर 1210 रुपए तय की गई है। मार्केट के जानकारों का मानना है कि कंपनी से ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है।

3. ब्रिटानिका इंडस्ट्रीज
इसकी क्रय दर 3,115 रुपए है। पिछले साल इसके शेयरों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी।

4. महिंद्रा एंड महिंद्रा
देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी के स्टॉक्स की 12 महीनों के लिए क्रय दर 1515 रुपए तय की गई है। यात्री वाहन निर्माण में कंपनी की देश में अच्छी ग्रोथ है।

5. रेडिको खेतान
इसके स्टॉक्स की क्रय दर 125 रुपए तय की गई है। वेतन आयोग के लागू होने के बाद लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी जिससे इसके शेयरों में भी उछाल देखा जा सकेगा।

6. ब्लू स्टार
साल भर के लिए कंपनी की क्रय दर 495 रुपए तय की गई है। ब्लू स्टार दुनिया में एयर कंडिशनर बनाने के लिए मशहूर है।

7. वोल्टाज
घरेलू बाजार में एयर कंडिशनर बनाने वाली कंपनी वोल्टाज के शेयरों की कीमत साल भर के लिए 407 रुपए रखी गई है।

8. सियाराम सिल्क
इसके शेयरों की कीमत 12 महीनों के लिए 1265 रुपए तय की गई है।

9. बजाज इलेक्ट्रीक्लस
इलेक्ट्रीक्लस बनाने के लिए मशहूर बजाज इलेक्ट्रक्लस के शेयरों के दाम 268 रुपए तय किए गए हैं।

10. अरविंद
देश की तेज बढ़ती कंपनियों में से एक अरविंद के शेयरों की क्रय दर 12 महीनों के लिए 366 रुपए तय की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो