scriptभारत समेत 50 देश “एशिया बैंक” में | Asian Development Bank will have 50 members including India, china | Patrika News

भारत समेत 50 देश “एशिया बैंक” में

Published: Jun 30, 2015 09:48:00 am

चीन सरकार की पहल पर एशिया क्षेत्र में इंफ्रा
प्रोजेक्ट्स की फंडिंग करने के लिए “एशिया बैंक” को बनाया जा रहा है

Asian Development Bank

Asian Development Bank

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के 50 देशों ने सोमवार को चीन सरकार के समर्थन से बन रहे 100 बिलियन डॉलर के एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक समझौते पर रजामंदी दे दी। सभी देशों के बीच यह सहमति 60 बिन्दुओं पर बनी है। इन बिन्दुओं में सभी देशों की हिस्सेदरी और बैंक के कामकाज करने के नियमों का पूरा ब्यौरा है।

चीन सरकार की पहल पर एशिया क्षेत्र में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की फंडिंग करने के लिए “एशिया बैंक” को बनाया जा रहा है। इस समझौते के मुताबिक बैंक के पास 100 बिलियन डॉलर का फंड मौजूद रहेगा। इस फंड का लगभग 70 फीसदी हिस्सा एशियाई देशों से आएगा। साथ ही एशियाई देशों को उनके आर्थिक आकार के आधार पर वोटिंग अधिकार मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो