scriptचीन की सुस्ती से भारत नहीं होगा प्रभावित : जेटली | China's idleness will not have any impact on India : Jaitley | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

चीन की सुस्ती से भारत नहीं होगा प्रभावित : जेटली

उन्होंने कहा कि चीन
के बाद आज दुनिया को अतिरिक्त सहारा चाहिए, जो भारत दे सकता है

Oct 06, 2015 / 08:24 pm

जमील खान

Arun Jaitley

Arun Jaitley

न्यूयॉर्क। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने यहां कहा कि चीन की आर्थिक सुस्ती का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर नहीं होगा, बल्कि भारत ऎसे वक्त में वैश्विक अर्थव्यवस्था का सहारा बन सकता है। जेटली ने सोमवार को कहा, हम चीन की आपूर्ति श्रंखला का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए हम प्रभावित नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि चीन की सुस्ती का भारतीय शेयर बाजारों और मुद्रा बाजार पर असर दिखा है, लेकिन इससे अधिक प्रभाव इसका नहीं पड़ा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चीन की आर्थिक सुस्ती से आज वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद आज दुनिया को अतिरिक्त सहारा चाहिए, जो भारत दे सकता है।

मंत्री ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय आर्थिक नीतियों पर दीपक एंड नीरा राज सेंटर के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं।

Home / Business / Economy / चीन की सुस्ती से भारत नहीं होगा प्रभावित : जेटली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो