script1 अप्रैल से 450 रुपए तक महंगा हो जाएगा आपकी गाड़ी का बीमा | Cost of your vehicle insurance will increase | Patrika News

1 अप्रैल से 450 रुपए तक महंगा हो जाएगा आपकी गाड़ी का बीमा

Published: Mar 15, 2016 12:22:00 pm

दोपहिया वाहनों को 140 रुपए तथा चौपहिया वाहनों को 450 रुपए तक ज्यादा रकम चुकानी होगी

insurance-policy

insurance-policy

नई दिल्ली। एक अप्रैल से आपकी बाइक या कार का बीमा कराने के लिए आपको ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी। आपकी गाड़ी का थर्ड पार्टी बीमा 1 अप्रैल से 30 फीसदी तक महंगा होने जा रहा है। इसके बाद दोपहिया वाहनों को 140 रुपए तथा चौपहिया वाहनों को 450 रुपए तक ज्यादा रकम चुकानी होगी।

इरडा की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके बाद 1 जून से 0.5% सर्विस टैक्स अलग लगेगा। मालूम हो कि अभी यह टैक्स 14.5% है।

चौपहिया वाहन पहले अब बढोत्तरी-
1000CC 1468Rs. 1908Rs. 29.97%
1500CC 1598Rs. 1998Rs. 25%
1500CC 4931Rs. 6164Rs. 25%
—————————————————————————
दोपहिया वाहन पहले अब बढ़ोत्तरी-
75CC तक 519Rs. 569Rs. 9.63%
150CC तक 538Rs. 619Rs. 15%
350CC तक 554Rs. 693Rs. 25%
350CC तक 795Rs. 884Rs. 9.95%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो