script“देश की अर्थव्यवस्था 15 साल में 8 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी” | Country's economy to reach 8 trillion dollars in next 15 years | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

“देश की अर्थव्यवस्था 15 साल में 8 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी”

आने वाले 15 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 8 ट्रिलियन डॉलर यानी कि
करीब 507880 अरब रूपए की हो सकती है

Jul 18, 2015 / 11:44 am

अमनप्रीत कौर

Economy

Economy

मुंबई। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने विश्वास जताया है कि आने वाले 15 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 8 ट्रिलियन डॉलर यानी कि करीब 507880 अरब रूपए की हो सकती है।


पनगढिया ने कहा, “15 साल से भी कम समय में हमारी अर्थव्यवस्था का विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावनाएं आज बहुत प्रबल हैं।” उन्होंने यह बात मुंबई में छठे आर के तलवार स्मृति व्याख्यान को देते हुए कही।
यह लैक्चर “विकास, गरीबी एवं आर्थिक बदलाव” विषय पर था और इसका आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस ने किया था। तलवार को भारतीय स्टेट बैंक का सबसे सफल अध्यक्ष माना जाता है। उन्होंने 1969 से 1976 तक बैंक का नेतृत्व किया था।

Home / Business / Economy / “देश की अर्थव्यवस्था 15 साल में 8 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो