scriptरुपए में सरपट गिरावट की बात गलत : जेटली | Do not agree rupee is in free-fall: Jaitley | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

रुपए में सरपट गिरावट की बात गलत : जेटली

जेटली ने कहा कि भारतीय मुद्रा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में बेहद कम टूटी है

Jan 30, 2016 / 03:27 pm

अमनप्रीत कौर

Arun Jaitley

Arun Jaitley

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को रुपए में सरपट गिरावट से इनकार किया और कहा कि भारतीय मुद्रा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में बेहद कम टूटी है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जेटली ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि रुपया सरपट गिर रहा है, रुपया सबसे कम टूटा है।’

पिछली तिथि से कराधान के संदर्भ में वित्त मंत्री ने कहा कि अनुचित कर नहीं लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अनुचित कर मांग से बदनामी मिलती है, राजस्व नहीं। इस तरह के सिर्फ दो-तीन मामले बचे हैं जो हमें उत्तराधिकार में मिले थे।’ उन्होंने कहा कि भारत पिछली तिथि से कर मांग को लेकर विदेशी कंपनियों को परेशान नहीं करेगा और वह उम्मीद करते हैं कि कुछ बचे हुए विवादित मामलों को भी ‘जल्द से जल्द’ हल कर लिया जाएगा।

जेटली ने यह भी उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मामले में सबसे पहले इस विधेयक का प्रस्ताव तैयार करने वाली विपक्षी कांग्रेस पार्टी इस सुधार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वे लचीलापन दिखाएंगे और जीएसटी विधेयक पारित करने के पीछे के औचित्य को समझेंगे।’

Home / Business / Economy / रुपए में सरपट गिरावट की बात गलत : जेटली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो