script वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने की आशंका | GDP growth estimates for FY17 at three-year low of 7.1 percent | Patrika News

 वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने की आशंका

Published: Jan 06, 2017 08:18:00 pm

मोदी सरकार के लिए आर्थिक विकास के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है। सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है जो पिछले तीन का निचला स्तर हो सकता है। 

GDP growth

GDP growth


नई दिल्ली। मोदी सरकार के लिए आर्थिक विकास के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है। सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है जो पिछले तीन का निचला स्तर हो सकता है। हालांकि, इसमें नोटबंदी के पीरियड को शामिल नहीं किया गया है। अभी जो जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगया गया है वह साल के पहले 7 महीनों के आधार पर लगाया गया है। 

वहीं, वित्त वर्ष 2015-16 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी और 2014-15 में 7.2 फीसदी रही थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान भी घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है, जो कि पहले 7.2 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था।

 चालू वित्त वर्ष में कृषि सेक्टर की ग्रोथ 4.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है जो पिछले वित्त वर्ष में 1.2 फीसदी रही थी। वहीं, इस साल माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ -1.8 फीसदी रहने का अनुमान जो वित्त वर्ष 7.4 फीसदी रही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो