script7 जनवरी को रिलीज होंगे जीडीपी प्रीडिक्शन के आंकड़े | GDP prediction will be released on 7th January for FY 2017-18 | Patrika News

7 जनवरी को रिलीज होंगे जीडीपी प्रीडिक्शन के आंकड़े

Published: Dec 01, 2016 10:14:00 am

जीडीपी प्रीडिक्शन में अलग-अलग सेक्टरों की ग्रोथ रेट के अनुमानित आंकड़े शामिल होते हैं। इन आंकड़ों का प्रयोग बजट निर्माण में होता है…

GDP Prediction

GDP Prediction

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी के अग्रिम अनुमान 7 जनवरी को जारी किए जाएंगे। चीफ स्टेटिस्टिक्स एक्सपर्ट टीसीएस अनंत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जीडीपी प्रीडिक्शन में अलग-अलग सेक्टरों की ग्रोथ रेट के अनुमानित आंकड़े शामिल होते हैं। इन आंकड़ों का प्रयोग बजट निर्माण में होता है।

…इनके जारी होंगे अनुमान

जीडीपी, जीडीपी सालाना ग्रोथ रेट, जीडीपी कॉन्स्टेंट प्राइस, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, खनन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, यूटिलिटि, प्रतिव्यक्ति जीडीपी, जीडीपी प्रति व्यक्ति पर्चेजिंग पावर पैरिटी, ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन, ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट आदि।

…इसलिए जल्दी हो रहा है पेश

माना जा रहा है कि आगामी बजट तय समय से एक महीने पहले पेश किया जाएगा। इसी के चलते ये आंकड़े भी जल्दी जारी होंगे। चीफ स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर टीसीएस अनंत के मुताबिक, इस संबंध में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो