scriptइकरा को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद | GDP to grow 7.4-7.6% in FY16, rate cut hopes high: ICRA | Patrika News

इकरा को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

Published: Jul 03, 2015 09:24:00 am

साख निर्धारक एजेंसी इकरा
ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 फीसदी तक
रहेगी

Economy

Economy

नई दिल्ली। साख निर्धारक एजेंसी इकरा ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 फीसदी तक रहेगी और जून में मानसूनी बारिश औसत से अधिक रहने के मद्देनजर रिजर्व बैंक दिसंबर तक अल्पकालिक ब्याज दरों में और कमी कर सकता है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रबी फसलों का उत्पादन कम रहा है और खरीफ फसलों के उत्पादन को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। उसने वित्त वर्ष के दौरान कृषि क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।

कोर उद्योगों के सूचकांक में भी सुधार हुआ है। साथ ही हवाई परिवहन और बंदरगाहों की माल ढुलाई के आंकड़े भी उत्साहजनक हैं। इन कारकों की वजह से 2015 में विकास दर 2014-15 के 7.3 फीसदी से मामूली बढ़ोतरी के साथ 7.4 से 7.6 फीसदी के बीच रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो