scriptवैश्विक मंदी भारत के लिए बड़ी संभावना : अरुण जेटली | Global slow down is an opportunity for India, says FM Arun Jaitley | Patrika News

वैश्विक मंदी भारत के लिए बड़ी संभावना : अरुण जेटली

Published: Feb 04, 2016 09:07:00 am

वर्ष 2001, 2008 और 2015 की जारी वैश्विक आर्थिक मंदी से जूझते हुए भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है

Arun Jaitley

Arun Jaitley

बेंगलूरु। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वैश्विक मंदी को भारत के लिए बड़ी संभावना बताते हुए कहा कि हमारे देश ने पूरी दुनिया के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और अब वह समय आ गया है जब केन्द्र तथा राज्यों को मिलकर निवेश को प्रोत्साहित करना चाहिए। जेटली ने इंवेस्ट कर्नाटक का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्यों को अधिक से अधिक निवेश आकर्षित कर अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देना चाहिए।

उन्होंंने कहा कि वर्ष 2001, 2008 और 2015 की जारी वैश्विक आर्थिक मंदी से जूझते हुए भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। हालांकि निजी क्षेत्र में देश में निवेश बढ़ाने पर अधिक जोर नहीं देने पर उन्होंने निराशा भी जताई। वित्त मंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किए हैं और उनमें से कई सम्मेलनों में उन्हें भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धी संघवाद का अच्छा संकेत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो