scriptलोकसभा में पारित हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल | GST bill passed in Lok Sabha | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

लोकसभा में पारित हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछले सप्ताह इस विधेयक को सदन में चर्चा के लिए पेश किया था

May 06, 2015 / 02:55 pm

अमनप्रीत कौर

GST Bill

GST Bill

नई दिल्ली। संसद में जारी बजट सत्र में कांग्रेसियों के वॉकआउट के बावजूद बुधवार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) बिल पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछले सप्ताह इस विधेयक को सदन में चर्चा के लिए पेश किया था। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसद में कहा कि जीएसटी से कीमतें कम होंगे और यह इकोनॉमिक ग्रोथ को भी बढ़ावा देगा। जेटली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जीएसटी के आने के बाद किसी भी राज्य के रेवेन्यू में कोई कमी आएगी।”

वधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11 मत पड़े। मतदान के दौरान 10 सदस्य अनुपस्थित रहे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि विधेयक जरूरत के मुताबिक दो-तिहाई बहुमत से पारित हुआ है।

Home / Business / Economy / लोकसभा में पारित हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो