scriptवृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद : आईएमएफ | IMF projected growth rate of India to be 7.3 percent this FY | Patrika News

वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद : आईएमएफ

Published: Mar 03, 2016 10:31:00 am

कच्चे तेल के बड़े आयातक देशों में से एक होने के चलते भारतीयों की वास्तविक आय बढ़ी है

IMF

IMF

वॉशिंगटन। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साहित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2015-16 में भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में और बढ़कर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इस बहुपक्षीय ऋणदाता एजेंसी ने भारत में हाल ही उठाए गए कदमों का स्वागत किया है।

भारत में सार्वजनिक ढांचागत सुविधाओं में खर्च बढ़ाने, सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने, उत्पाद एवं श्रम बाजार को अधिक लचीला बनाने तथा वित्तीय समावेश को और व्यापक बनाने के कदमों का आईएमएफ ने स्वागत किया है।

आईएमएफ के लिए भारत मिशन के प्रमुख पॉल केशिन ने कहा कि इस समय भारत का परिदृश्य बहुत अच्छा है। भारत को उर्जा और कच्चे तेल के दाम घटने का फायदा मिला है। तेल के बड़े आयातक देशों में से एक होने के चलते भारतीयों की वास्तविक आय बढ़ी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो