scriptग्रीस संकट से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा | India's forex reserve dips due to Greek crisis | Patrika News

ग्रीस संकट से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा

Published: Jul 05, 2015 01:27:00 pm

डॉलर का मूल्य बढ़ने
से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह में 23.75 करोड़ डॉलर घटा
है

Forex

Forex

मुंबई। ग्रीस संकट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा अस्थिरता के साथ डॉलर का मूल्य बढ़ने से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह में 23.75 करोड़ डॉलर घटा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि तीन सप्ताह की वृद्धि के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। यह फिलहाल, 35.522 अरब डॉलर है। 19 जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.17 अरब डॉलर बढ़कर 35.545 अरब डॉलर रहा है। 12 जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 35.428 अरब डॉलर रहा।

अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद, स्थानीय ऋण और शेयर बाजारों में डॉलर के निवेश से पिछले साल से विदेशी मुद्रा भंडार 35 से 40 अरब डॉलर तक बढ़ गया है। कोटक सिक्योरिटीज के करंसी डेरिवेटिवज के वरिष्ठ प्रबंधक अनिंद्य बनर्जी ने कहा, “”डॉलर के मुकाबले अन्य बड़ी मुद्राओं का मूल्य घटने से भंडार में कमी आई है।”” भारतीय मुद्रा भंडार के लगभग 20 से 25 प्रतिशत मेें गैर डॉलर मुद्राएं शामिल हैं। जब भी रूपया 64 रूपये के स्तर को पार करता है तो आरबीआई डॉलर बेच देता है और जब भी यह 63 रूपेय के स्तर से नीचे लुढ़क जाता है तो आरबीआई डॉलर खरीद लेता है।

विशेषज्ञों को लगता है कि आरबीआई प्रति डॉलर 63 से 64.30 रूपये के बीच के स्तर पर सहज है। विदेशी मुद्रा बाजार के लिए बड़े कारकों में ग्रीस जनमत संग्रह के नतीजे हैं। ग्रीस में पांच जुलाई को होने जा रहा जनमत संग्रह है। इसके साथ ही चीन के शेयर बाजार में गिरावट, मौद्रिक नीति में ढील और अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी प्रमुख है। दो जून को अंतर्राष्ट्रीय कच्चा तेल 59 डॉलर प्रति बैरल से लुढ़क कर 57 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के तहत समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 21.66 करोड़ डॉलर घटकर 330.50 अरब डॉलर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो