scriptभारत ने नागर विमानन में 6 देशों के साथ समझौते किए | Indian inks civil aviation deal with 6 countries | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

भारत ने नागर विमानन में 6 देशों के साथ समझौते किए

नागर विमानन मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, यह समझौता भारत से
अंतरराष्ट्रीय वायु संपर्क में बढ़ोतरी करेगा और यात्रियों को व्यापक
विकल्प व निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा

Nov 12, 2015 / 11:01 pm

जमील खान

Civil Aviation

Civil Aviation

नई दिल्ली। तुर्की में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन वार्ता के दौरान भारत ने छह देशों के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह घोषणा की। नागर विमानन मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, यह समझौता भारत से अंतरराष्ट्रीय वायु संपर्क में बढ़ोतरी करेगा और यात्रियों को व्यापक विकल्प व निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा।

वार्ता तुर्की के अंटालिया में 19-23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें 106 देशों ने हिस्सा लिया। बयान के मुताबिक, भारत ने फिनलैंड, कजाकिस्तान व स्वीडन जैसे देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Home / Business / Economy / भारत ने नागर विमानन में 6 देशों के साथ समझौते किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो