scriptकहां गई 10 रूपए के नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर | Mahatma Gandhi's photo from Rs 10 note goes missing | Patrika News

कहां गई 10 रूपए के नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर

Published: May 30, 2015 02:41:00 pm

आरबीआई की ओर से
ताजा छापे गए नोटों पर नहीं है महात्मा गांधी की तस्वीर

Rs 10 note

Rs 10 note

विजयवाड़ा। पांच रूपए से लेकर 1000 रूपए तक के हर नोट पर एक तरफ नेशनल एम्बलम और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है, लेकिन हाल ही आरबीआई की आधिकारिक वेबवाइट पर पोस्ट किए गए 10 रूपए के नोट पर से गांधी की तस्वीर नदारद मिली। ऎसा माना जा रहा है कि यह नोट कुछ समय पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने छापा था।

आरबीआई ने वर्ष 1996 से कर्रसी नोट्स पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापनी शुरू की थी। पहली बार पांच रूपए का नोट 2001 में, 10 रूपए का नोट 1996 में, 20 रूपए का नोट 2001 में, 100 रूपए का नोट जून 1996 में, 500 रूपए का नोट अक्टूबर 1997 में और 1000 रूपए का नोट नवंबर 2000 में छापा गया था। इन सीरीज के सभी नोटों पर गांधी की तस्वीर को छापा गया था।

वहीं ताजा छापे गए नोट पर केवल अशेक स्तंभ ही छपा हुआ है। जहां एक तरफ विजयवाड़ा और हैदराबाद के बैंकर्स इस तरह का कर्रसी नोट मिलने से इनकार कर रहे हैं, वहीं कुरनूल के एक व्यापारी वेंक टेश्वर राव का कहना है कि उसे एक एग्जीबिशन के दौरान एक दुकानदार ने ऎसा नोट दिया जिस पर गांधी की तस्वीर नहीं छपी हुई थी। जब वेंकटेश्वर ने वह नोट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को दिखाया तो अधिकारी ने बताया कि यह ओरिजनल नोट है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो