scriptपेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ | Modi govt cut LPG gas cylinder prices by Rs. 25.5 | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी 25.5 रुपए प्रति सिलेंडर घटाई गई हैं

Sep 01, 2015 / 02:54 pm

सुनील शर्मा

gas cylinder

gas cylinde

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार रात को कटौती किए जाने के बाद सरकार ने हवाई यात्रा और घरेलू एलपीजी के दामों में भी कमी करने का फैसला लिया है। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में लगभग 11.7 फीसदी की कटौती की गई हैं जिससे अब हवाई टिकट सस्ते होने की संभावना बढ़ गई हैं। वहीं गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी 25.5 रुपए प्रति सिलेंडर घटाई गई हैं। अब बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 585 रुपये में मिलेगा जिससे महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को राहत मिलेगी।



हालांकि सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी थी जो सोमवार देर रात से लागू हो गई।


Home / Business / Economy / पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो