scriptअब एप से भरिए आयकर रिटर्न | Now, file IT return through mobile app | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

अब एप से भरिए आयकर रिटर्न

एप उपयोगकर्ताओं को रिफंड स्टेटस की जांच करने, कर की गणना करने फॉर्म 16 अपलोड करने पर किराये की रसीद पाने जैसी सुविधा भी देता है

May 05, 2016 / 07:03 pm

जमील खान

Tax

Tax

बेंगलूरु। आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग वेबसाइट क्लियरटैक्स ने गुरुवार को अपना मोबाइल एप लांच करने की घोषणा की। एप के ‘ऑपलाइन सिंक फीचर की सुविधा से उपयोगकर्ता इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी अपने कर संबंधी विवरण भर सकते हैं और जैसे ही इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, वैसे ही विवरण सर्वर पर अपलोड हो जाएंगे।

क्लियरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने एक बयान में कहा, भारतीय ग्राहकों के लिए कर चुकाने की प्रक्रिया सरल करने की हमारी कोशिश में एक समर्पित मोबाइल एप बहुत कारगर होगा। एप उपयोगकर्ताओं को रिफंड स्टेटस की जांच करने, कर की गणना करने फॉर्म 16 अपलोड करने पर किराये की रसीद पाने जैसी सुविधा भी देता है। शुरू में यह एप एंड्रायड आधारित मोबाइल फोन के लिए लांच किया गया है।

Home / Business / Economy / अब एप से भरिए आयकर रिटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो