scriptरेलयात्री ऐप से मिलेगी आपातकालीन चिकित्सकीय मदद | Now get medical aid through RailYatri app | Patrika News

रेलयात्री ऐप से मिलेगी आपातकालीन चिकित्सकीय मदद

Published: Feb 12, 2016 03:56:00 pm

इस एप की मदद से स्टेशन से अस्पताल तक जाने का रास्ता भी मालूम किया जा सकता है

Railway Budget

Railway Budget

नई दिल्ली। रेलयात्रा से संबंधित सेवाएं देने वाली कंपनी रेलयात्री डॉट इन ने यात्रा के दौरान लोगों की आपातकालीन चिकित्सकीय जरूरतों के मद्देनजर मोबाइल ऐप के जरिए मेडिकल इमरजेंसी फीचर की शुरुआत की है। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि उसके ऐप के इस नए फीचर के जरिए कहीं भी आपातकालीन स्थिति आने पर निकटस्थ स्टेशनों, चिकित्सा केन्द्रों आदि का लोकेशन और फोन नंबर जाना जा सकता है।

उसने कहा कि मोबाइल ऐप के नए वर्जन को डाउनलोड कर या पुराने वर्जन को अपग्रेड कर इस फीचर का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा कि यात्रियों के लिए चिकित्सकीय सेवाएं पुरानी समस्या रही है। देश भर में रेल यात्राओं के दौरान आपातकालीन चिकित्सा के हजारों मामले मिलते हैं। अपने किसी करीबी को सूचना एवं सुविधाओं के अभाव में तड़पते देखना दुखद होता है। रेलयात्री ऐप इन परिस्थितियों में यूजर के लोकेशन की मदद से निकटवर्ती स्टेशनों एवं चिकित्सा केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध कराता है। यह स्टेशन से अस्पताल तक जाने का रास्ता भी बताता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो