scriptसस्ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, कीमतें आधी रात से लागू | Oil companies cut petrol, diesel prices by 31 paise and 71 paise per litre respectively | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, कीमतें आधी रात से लागू

मई से लगातार तीन बार में पेट्रोल के दाम कुल 7.73 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ने के बाद इसमें 31 पैसे की कटौती की गई है

Jun 30, 2015 / 10:45 pm

जमील खान

Petrol Pump

Petrol Pump

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटने के मद्देनजर घरेलू स्तर पर पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 71 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। घटी हुई कीमतें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कीमतें कम किए जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल (वैट सहित) 66.62 रूपए प्रति लीटर और डीजल 50.22 रूपए प्रति लीटर हो जाएगा।

मई से लगातार तीन बार में पेट्रोल के दाम कुल 7.73 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ने के बाद इसमें 31 पैसे की कटौती की गई है जबकि डीजल की कीमत मई में दो बार 5.08 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ोतरी के बाद 16 जून को 1.35 रूपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। वहीं, 1 जून की समीक्षा में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

इस वर्ष 16 जनवरी से 16 फरवरी तक पेट्रोल की कीमत में कुल 5.65 रूपए प्रति लीटर तक की कटौती होने के बाद मार्च में 3.18 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ाई गई। इसके बाद अपे्रल में दो बार में इसके दाम 1.29 रूपए तक कम किए गए। इसी तरह, डीजल के दाम में 17 जनवरी और 4 फरवरी को दो बार में कुल 2.25 रूपए की कमी की गई। इसके बाद, 16 फरवरी को इसमें 62 पैसे और एक मार्च को 3.09 रूपए की बढ़ोतरी की गई।

अप्रेल में दो बार में इसमें 2.51 रूपए तक की कटौती करने के बाद मई में दो बार में 5.08 रूपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गई। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले साल अगस्त से पेट्रोल के दाम में लगातार 10 बार में 17.11 रूपए की कमी की गई तथा 18 अक्टूबर 2014 से सरकारी नियंत्रण मुक्त होने के बाद डीजल में लगातार छह बार में 12.96 रूपए की कटौती गई थी। तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डॉलर के मुकाबले रूपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं।

Home / Business / Economy / सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, कीमतें आधी रात से लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो