scriptइन गरीब देशों में भारत ही है सबसे अमीर: विश्व बैंक | Poverty rate is lowest in India: World Bank | Patrika News

इन गरीब देशों में भारत ही है सबसे अमीर: विश्व बैंक

Published: Oct 06, 2015 07:19:00 pm

सब-सहारा अफ्रीका में 2012 में अति गरीबों की
आबादी 42.6 फीसदी थी, जो 2015 के अंत तक घटकर 35.2 फीसदी रह जाएगी…

Story of Bundelkhand farmer devraj yadav

Story of Bundelkhand farmer devraj yadav

गरीबी पर वल्र्ड बैंक की रिपोर्ट- निम्न मध्यम आय वर्ग में आया भारत

रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में कम आय वाले देशों में गरीबी की दर औसतन 43 प्रतिशत थी जबकि निम्न मध्यम आय वाले देशों में यह 19 प्रतिशत थी। बावजूद इसके निम्न मध्यम आय वाले दशों में विश्वभर के गरीबों की आधी आबादी रहती है जबकि निम्न आय वाले देशों में एक तिहाई आबादी गरीब है। इसकी वजह यह है कि सबसे अधिक आबादी वाले चार देशों – चीन, भारत, इंडोनेशिया और नाइजीरिया को कभी निम्न आय वाले देश के तौर पर वर्गीकृत किया गया था लेकिन ये अब निम्न मध्यम आय वर्ग में आ गए हैं।

आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और जलवायु परिवर्तन से बढ़ सकती है गरीबी

रिपोर्ट में कहा गया है कि सब सहारा अफ्रीका में 2012 में अति गरीबों की आबादी 42.6 फीसदी थी, जो 2015 के अंत तक घटकर 35.2 फीसदी रह जाएगी। यह पूरी दुनिया में गरीबों की संख्या का लगभग आधा है। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा, हम मानव इतिहास की पहली पीढ़ी हैं, जो कि अति गरीबी को खत्म कर सकते हैं। आर्थिक मंदी, शेयर बाजार में उथल-पुथल, बेरोजगारी और जलवायु परिर्वतन का बुरा असर गरीबी में सुधार पर पड़ सकता है।

क्या है गरीबी

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, गरीबी सिर्फ धनाभाव भर का मामला नहीं है, बल्कि एक मानसिक दशा भी है। रोजमर्रा की जिंदगी में गरीबी से जूझता हुआ व्यक्ति दिमागी कूवत में ही इतना कमजोर होता है कि वह अपनी आर्थिक बेहतरी के बारे में ठीक से सोच ही नहीं पाता। ऐसे में इसके इलाज के लिए कई स्तर पर योजनागत प्रयास करने होंगे।

घटने के कारण

1. विकासशील देशों की मजबूत विकास दर
2. शिक्षा में सुधार
3. स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर किए गए निवेश

इन देशों में सबसे ज्यादा घटी गरीबी

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार गरीब देशों में सबसे अमीर है भारत
भारत- 15 करोड़ लगभग
चीन – 9 करोड़ के लगभग
इंडोनेशिया – 1 करोड़ के लगभग
पाकिस्तान- 1करोड़ 10 लाख
वियतनाम -90 लाख
बाकी दुनिया – 4.5 करोड़ लगभग
2008 से 2011 के आंकड़ों पर आधारित (स्रोत : विश्व बैंक, पोकॉल नेट)

इधर, दुनिया में 1826 अरबपति भी

7.05 – ट्रिलियन डॉलर थी इन अरबपतियों की कुल संपत्ति

सर्वाधिक – 536 अरबपति अमरीका के
चीन के 213
जर्मनी के 103
भारत के 90
रूस के 88

फोब्र्स के अनुसार भारत अरबपतियों के लिहाज से विश्व में पांचवें स्थान पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तिहैं, जिनके पास 18 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति आंकी गई है।

और…भारत में हर तीसरा व्यक्ति गरीब

6 जुलाई, 2014 को आई रंगराजन समिति की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर तीसरा व्यक्ति गरीब है। 2009-10 में 38.2 प्रतिशत आबादी गरीब थी जो 2011-12 में घटकर 29.5 प्रतिशत पर आ गई। रंगराजन समिति के अनुमान के मुताबिक, कोई शहरी व्यक्ति यदि एक महीने में 1,407 रुपये (47 रुपये प्रति दिन) से कम खर्च करता है तो उसे गरीब समझा जाए, जबकि तेंदुलकर समिति के पैमाने में यह राशि प्रति माह 1,000 रुपये (33 रुपये प्रतिदिन) थी। ग्रामीण इलाकों में प्रति माह 972 रुपये (32 रुपये प्रतिदिन) से कम खर्च करने वाले लोगों को रंगराजन समिति ने गरीबी की श्रेणी में रखा है, जबकि तेंदुलकर समिति ने यह राशि 816 रुपये प्रति माह (27 रुपये प्रतिदिन) निर्धारित की थी।

2011-12 में भारत में गरीबों की संख्या रंगराजन समिति के अनुसार 36.3 करोड़ थी, जबकि 2009-10 में यह आंकड़ा 45.4 करोड़ था। तेंदुलकर समिति के अनुसार, 2009-10 में देश में गरीबों की संख्या 35.4 करोड़ थी जो 2011-12 में घटकर 26.9 करोड़ रह गई। सितंबर, 2011 में तेंदुलकर समिति ने कहा था कि 2009-10 में गरीबों की आबादी 29.8 प्रतिशत से 2011-12 में घटकर 21.9 प्रतिशत रह गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो