scriptरेपो रेट में कटौती से आप पर होगा यह असर | Repo Rate cut to impact you in these 6 ways | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

रेपो रेट में कटौती से आप पर होगा यह असर

रेपो रेट 7.75 प्रतिशत से कम
हो कर हो गई है7.50 प्रतिशत, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
रघुराम राजन ने की घोषणा

Mar 04, 2015 / 12:26 pm

अमनप्रीत कौर

RBI

RBI

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार की सुबह रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की घोषणा की। अब रेपो रेट 7.75 प्रतिशत से कम हो कर 7.50 प्रतिशत हो गई है। रेपो दर में कटौती का आप पर होगा यह असर –

1. ईएमआई होगी कम

अब आपके होम लोन की दर भी 25 बेसिस पॉइंट्स से कम हो जाएगी। यानी कि 20 साल के लिए 50 लाख रूपए के लोन पर ईएमआई में 842 रूपए कम देने होंगे।

2. मार्केट सेंटिमेंट्स


रेपो रेट में कटौती का असर शेयर बाजार पर साफ दिखने को मिल रहा है। इस घोषणा के बाद पहली बार सेंसेक्स 30000 और निफ्टी 9100 के लेवल के पार खुला।

3. बैंकों को फायदा

बैंकों के बॉन्ड पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ने से बैंकों को फायदा होगा। ब्याज दर कम होने से कंपनियां भी मजबूत होंगी।

4. कॉर्पोरेट को फायदा

रेपो रेट में कटौती के बाद अब कॉपोरेट लोन भी सस्ते हो सकते हैं जिससे लोन का भुगतान बढ़ सकता है।

5. कंपनियां बढ़ा सकती हैं इक्विटी

बाजार में आए उछाल से कंपनियां इक्विटी बढ़ा सकती हैं।

6. आर्थिक विकास को मिलेगी गति

उपभोक्ताओं के ज्यादा खर्च करने और लोन के आसानी से मिलने से आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

Home / Business / Economy / रेपो रेट में कटौती से आप पर होगा यह असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो