scriptअगस्त में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक : मूडीज | Reserve Bank may cut interest rates further in August: Moody's | Patrika News

अगस्त में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक : मूडीज

Published: Jul 15, 2015 11:56:00 am

भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज
दरों में और कटौती कर सकता है

Moodys

Moodys

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। रेटिंग एजेंसी मूडीज की मानें तो खुदरा मुद्रास्फीति के आठ माह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बावजूद केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है।

मूडीज के अनुसार सीपीआई पर आधारित इन्फ्लेशन में तेज उछाल की बड़ी वजह बेस इफेक्ट है। मूडीज एनालिटिक्स के सहायक अर्थशास्त्री फराज सैयद ने शोध नोट में कहा, “हमारा अभी भी मानना है कि केंद्रीय बैंक 2015 में ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा।

आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है, यह इसका आठ माह का उच्चस्तर है। मई में यह 5.01 प्रतिशत पर थी।

मूडीज के मुताबिक, “सीपीआई बेस्ड इन्फ्लेशन ज्यादा है, लेकिन आरबीआई 4 अगस्त को अगली मॉनेटरी पॉलिसी के रिव्यू में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो